तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। मूसलाधार बारिश से जिला कुल्लू में हुए भारी नुकसान के बाद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू में फंसे सैंकड़ों लोग रेस्क्यू कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें मकान में दबने से। एक महिला की मौत हुई है जबकि चार लोग अलग-अलग स्थानों पर बह गए हैं। उन्होंने बताया छरुडू में ब्यास नदी में फंसे 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि मनाली के आलू ग्राउंड के किसान भवन से 29 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि कसोल में एक निजी होटल में फंसे 25 लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया है जबकि विभिन्न संवेदनशील स्थानों से सैंकड़ों लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर रख दिया है। कुल्लू के लंका बेकर को खाली कर वहां के लोगों को कुल्लू कालेज में रखा गया है। इसके अलावा तिब्बती कालोनी को भी खाली कर दिया है जबकि विभिन्न स्थानों से लाए गए लोगों को महिला भवन,तिबतीयन स्कूल,रामा सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 164 सड़कें बंद है। 1849 विधूत ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला में लगभग सारी पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ गई है। उन्होंने बताया जिला में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होते ही सभी मूलभूत सुविधाओं को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में विधूत व्यवस्था ठप पड़ गई है और ग्रामीण क्षेत्रों सहित मनाली,पतलीकूहल, सैंज,बंजार आदि क्षेत्रों में संचार व्यवस्था भी ठप पड़ गई है। जिसे सबसे पहले रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जिला के हर क्षेत्र से नुकसान की सही जानकारी मिल सके।
कुल्लू में फंसे सभी लोग किए रेस्क्यू,पानी,विजली, सड़कों को रिस्टोर करने का प्रयास:आशुतोष गर्ग
