कुईकण्डा बिंगड़ी नाग देवता 25 मई को जायेंगे अपने तीर्थंस्थल सरेउलसर

Spread the love

उमाशंकर दीक्षित दलाश (कुल्लू )। क्षेत्र के गढ़पति देवता कुईकण्डा बिंगड़ी नाग (चोपडू ) 25 मई, रविवार को अपने पवित्र स्थान डीमखड़ के सरेउलसर नामक तीर्थस्थल का भ्रमण करेंगे। मंदिर कारकूनी के माध्यम से क्षेत्र के आराध्यदेव से जुड़े सभी भक्तों को इस शोभा यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।


यह निमंत्रण हार – फाटियों के व्यूंगल, डिंगीधार, सोईधार, फरानाली, जावन,गाड़ा डीम, खनेरी, खवाच,अपर काथला,लोअर काथला, 6/20 के लोगों तथा समस्त हारियानों, दारोगों, मुजारों, बाजंत्रियों तथा सिरिगढ़ के सभी देव भक्तों को किया गया है।

मंदिर के कार कारिंदों ने बताया कि गढ़पति कुईकंडा बिंगड़ी नाग देवता की पावन स्थली डीमखड़ के सरेउलसर नामक तीर्थ स्थल जाने का दिन मुकरर किया गया है।

सभी गढ़ -फाटी के लोगों को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नाग देवता की कृपा दृष्टि से तारीख 25-05-2025 रविवार के दिन सारेउलसर जाने का दिन निश्चित हुआ है। इस दिन कुईकंडा नाग देवता अपने महल शगोगी से पूरे लाव – लशकर कर के साथ अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।


मंदिर के कारदार बिहारी लाल तथा समस्त कार कारिंदों द्वारा इस पावन शोभा यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथा सख्त दिशा निर्देश अपनाने के लिए कहा है।
जिसमें कि कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में मदिरा पान का सेवन नहीं करेगा।


सिरिगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक घर से व्यक्ति का आना अति आवश्यक है।
नाग देवता को शगोगी मंदिर से सरेउलसर तक ले जाने और वापिस लाने की ड्यूटी इस तरह से है.. 1.शगोगी मंदिर से चवाई तक -फाटी ब्यूंगल। 2.चवाई से कमान्द तक – फाटी डिंगीधार।

3.कमान्द से खुन्न तक – फाटी फरानाली। 4.खुन्न से सरेउलसर तक -फाटी जाबन। 5.सरेउलसर के सौर की व्यवस्था.. फाटी सोईधार की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!