तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झंडूता पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाका लगाकर एक कार से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार (27) और मुकेश (26) के रूप में हुई है, जो दोनों मंडी जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच मुख्य आरक्षी अनिल कुमार द्वारा की जा रही है। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा