तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुल्लू-मनाली का दौरा करेंगें और राहत व बचाव कार्य का जायजा लेंगे। जैसे ही मौसम थोड़ा सा खुल जाता है सीएम यहां पहुंचेंगे। यह जानकारी सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान दी। वहीं लाहुल-कुल्लू व पूरे मंडी लोकसभा क्षेत्र में हुए भारी नुकसान का एरियल सर्वे की तैयारी की जा रही है। बीते कल हुई बारिश के बाद कुल्लू मनाली में व्यास नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
जिसके बाद कई स्थानों पर लोगों के फसे होने की खबरे सामने आई।

बीती रात नागवाई में फसे 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया। नेटवर्क न होने के कारण इनसे संपर्क करना मुश्किल था । लेकिन देर रात एनडीआरएफ , SDRF और होम गार्ड के जवानों ने मिल कर लोगों को रेस्क्यू किया।
सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया की मंडी से कुल्लू आते वक्त देर रात नगवाईं में रेस्क्यू के दौरान वो मौजूद रहे है। टापू में फसे लोगों को रेस्क्यू करना जोखिम भरा था। एक तरफ जहां व्यास विकराल रूप लिए थी दूसरी तरफ से पहाड़ियां दरक रही थी। लेकिन रेस्क्यू टीम द्वारा भरी मशकत के बाद लोगो को रेस्क्यू किया गया।