तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में तबाही का तांडव जारी है। भारी बारिश के बीच ब्यास-पार्वती के संगम स्थल भुंतर में तबाही मची है। यहां मणिकर्ण रोड़ पर पारला भुंतर में कई होटल व दुकानें बह गई है। बताया जा रहा है कि यहां होटल रॉयल मेंशन सहित बहुत सारे भवन ब्यास में समा गए हैं। पार्वती ब्यास पूरे रौद्र रूप में है और तबाही जारी है। ब्यास नदी ने यहां अरबों का नुकसान हुआ है। उधर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह त्रासदी 1995 से भी भयंकर है और सरकार व प्रशासन अलर्ट है।
ब्यास पार्वती ने अब भुंतर में मचाई तबाही,कई होटल,दुकानें बही
