तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को शाड़ाबाई में भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।

शाड़ाबाई के बिजली भवन सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, सरकाघाट के विधायक दिलीप कुमार व स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी उपस्थित रहे। अगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र भाजपा ने पार्टी कार्यक्रमों को तेज कर दिया है। बूथ सशक्तिकरण व महाजनसंपर्क अभियान जैसी पार्टी कार्य योजनाओं को सार्थक बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा नेता जुट चुके हैं। अपेक्षित कार्यकर्ताओं की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक ने मोदी सरकार के पिछले नौ बर्षों की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। केंद्र की भाजपा सरकार को लगातार सत्ता में बनाए रखने व इसकी आवश्यकता पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई।

समाजिक व्यवस्था में विशेष स्थान रखने वाले सम्मानित नागरिकों के लिए विशेष तौर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विधायक शौरी ने कहा कि समाज का बुजुर्ग व अनुभवशाली वर्ग देशहित में भाजपा को एकमात्र विकल्प के रूप में देखता है। अवश्य ही भाजपा केंद्र में अभी बड़े लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाली है।