तूफान मेल न्यूज डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार रात व शनिवार सुवह प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
वहीं मौसम विभाग ने 24 से 27 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बरसात से हुआ भारी नुकसान
बरसात की पहली बारिश ने प्रदेश में भारी नुकसान भी किया है। धर्मपुर की 64 सड़कें बंद पड़ गई है और 8.30 करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर कुल्लू के जिगराई नाला में उफान आ गया है जहां वाहन फंस गए हैं। मंडी के सलापड में एक वुजूर्ग व 18 बकरियां सतलुज का जलस्तर बढ़ने से बह गए हैं। उधर शिमला में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई है। वहीं प्रदेश के अधिकतर सड़कों पर मलवा गिर गया है।

कहां पर कितनी हुई बारिश
शिमला शहर में 99.2 मिमी, मंडी के गोहर में 81 मिमी, पंडोह में 74 मिमी, सुंदरनगर में 70 मिमी और सिरमौर के पच्छाद में 65.2 मिमी बारिश हुई।
मंडी के कटौला में 163.3 मिमी, चंबा के सिंहुता में 160 मिमी, सोलन के कसौली में 145 मिमी और कांगड़ा में 143.5 मिमी बारिश हुई है।
