Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
ढालपुर अस्पताल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के ढालपुर में क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में डिस्ट्रिक लीगल अथॉरिटी के द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और जिला कैमिस्ट संघ के सदस्य भी शामिल रहे और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में चर्चा की गई। जिला कुल्लू स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आम जन के साथ साथ दवा विक्रेताओं को भी जागरूक किया जा रहा है। वही, कई मामलों में यह भी सामने आया है कि युवा दवा विक्रेताओं से खाली सीरिंज लेकर नशे का प्रयोग कर रहे है। ऐसे में सभी दवा विक्रेताओं से आग्रह किया गया हैं कि वो अपने रिकॉर्ड को सही रखे और अगर कोई संदिग्ध लगता है तो उसे बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा नही दे। ताकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोका जा सके।
वही,जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने बताया कि जिला में सभी दवा विक्रेता ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के नियमो का पालन कर रहे हैं। दवा विक्रेताओं का समाज के प्रति भी फर्ज बनता हैं कि वो इस अभियान में विभाग का साथ दे। वही, दवा विक्रेताओं से भी आग्रह किया गया है की वो युवाओं को नशीली दवा बिलकुल भी न दे और कोई इस तरह की दवा की मांग करता है तो उसके परिजनों को भी अवश्य सूचित किया जाना चाहिए।
बाइट: ऋषभ कालिया, अध्यक्ष जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ
वही, डिस्ट्रिक लीगल अथॉरिटी के कानूनी सहायता रक्षा वकील रविंद्र कुमार का कहना है कि इस दौरान उपस्थित लोगो को नशीली दवाओं से संबंधित विषय पर कानूनी जानकारी मुहैया करवाई गई। अथॉरिटी के द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगो को इन विषयों पर कानूनी जागरूकता भी मिल सके।