तूफान मेल न्यूज ,मंडी।
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में बादल फटने से तबाही मची है। बादल फटने से जहां कई बीघा भूमि बह गई हैं वहीं गाड़ियां, पशु भी बहे। जबकि 40 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है। यह घटना जिला की ग्राम पंचायत धनयारा में मंगलवार देर शाम घटी। बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। बादल फटने बाढ़ की स्थिति बन गई, जिससे भारी क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है। बादल फटने से दोगरी, करला और हाड़ाबोई गांव में कई बीघा जमीन भी बाढ़ के सैलाब में बह गई है।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने काफी मशक्कत से 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इतना ही नही ग्राम पंचायत धनयारा में बादल फटने से दो गाड़ियां पानी में बह गई हैं, जबकि कुछ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
बादल फटने की वजह से एक गाय की भी मौत की खबर सामने आ रही है।
वहीं, घटना पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत धनयारा में हुए नुकसान को लेकर स्थिति नियंत्रण में है।