तूफान मेल न्यूज ऊना। हिमाचल में गर्मियां शुरू होते ही नदी में डूबने की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। अब प्रदेश के ऊना जिले के बाथू में एक युवक की स्वां नदी में डूबने से मौत हो गई है। एक अन्य युवक के साथ बाथू में स्वां नदी में नहाने गया था, लेकिन दोनों को ही तैरना नहीं आता था। नहाते समय अवतार सिंह गहरे पानी की चपेट में आने से नदी में डूब गया, जबकि दूसरा युवक पानी में बहने से बच गया।
गोताखोरों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर शव को बरामद किया है। मृतक की पहचान नंगलकलां निवासी 30 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र मस्तान सिंह के रूप में हुई है।
गोताखोरों ने रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। हरोली के डीएसपी मोहन रावत ने पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।
हिमाचल में एक और युवक नदी में डूबा, दर्दनाक मौत
