Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज डेस्क। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है। शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। शनिदेव को न्याय और कर्मफलदाता का दर्जा हासिल है। अक्सर लोग शनि का नाम आते ही डर जाते हैं। हालांकि शनि हर समय और हर एक को परेशान नहीं करते हैं। शनि अगर किसी जातक के ऊपर प्रसन्न हो जाएं तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती है।
शनि करीब ढाई वर्षों के बाद एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं। इसके अलावा शनि अपनी चाल में भी समय के साथ बदलाव करते हैं। शनिदेव जून में अपनी चाल में बदलाव करेंगे। शनि 17 जून को कुंभ राशि में रहते हुए वक्री अवस्था में नजर आएंगे जिस कारण से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। इस योग से 5 राशि वालों के जीवन में काफी अहम बदलाव आने के संकेत हैं। नौकरी, करियर, व्यापार और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत हैं। आइए जानते हैं शनि के वक्री होने पर किन-किन राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत…
मेष राशि
शनि का वक्री होना मेष राशि वालों के लिए शुभफलदायी रहने वाला साबित होगा। मेष राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी जिससे भाग्य का साथ मिलेगा और आपके हर एक लक्ष्य पूरे होंगे। आपकी आर्थिक स्थितियों में इजाफा देखने को मिलेगा। धन लाभ के बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी।
मकर राशि
आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और शनिदेव की मेहरबानी बनी रहेगी। मकर राशि शनिदेव की स्वयं की राशि होती है ऐसे में आपके लिए शनि का वक्री होना शुभ है। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं वहीं व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं।
वृषभ राशि
शनि का वक्री होना और फिर केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वृषभ राशि के जातकों के जीवन में परिवर्तन आने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए एक साथ कई अच्छे अवसरों की प्राप्ति संभव है। मनचाही नौकरी मिलने से आपका मन खुश रहेगा। वहीं व्यापार करने वाले लोग अच्छा मुनाफा कमाने के साथ व्यापार में अच्छा खासा विस्तार भी करने में कामयाब हो सकेंगे।
मिथुन राशि
शनिदेव की वक्री होना आपके लिए शुभ संकेत हैं। कार्य में मिलती आ रही असफलता अब सफलता में बदलने लगेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और अचानक से धन लाभ के योग हैं। व्यापार के सिलसिले में आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं जहां पर आपके अपने बिजनेस के क्षेत्र को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
सिंह राशि
शनि का वक्री होना आपके लिए नई आशाएं लेकर आने वाला है। आपको आर्थिक संकटों से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है और पहले वाली स्थिति की वापसी होगी। घर के सदस्यों का मान-सम्मान बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।