एनएचपीसी प्रोजेक्ट डिस्पेंसरी में एनसीसी कैडेट्स के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II द्वारा 01 जून 2023 को परियोजना डिस्पेंसरी सैंज में केन्द्रीय विध्यालय के एनसीसी कड़ेट्स हेतु नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना की डॉ. पिंकी रॉय, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने केन्द्रीय विध्यालय सैंज के छात्रों की स्वास्थ्य जाँच की । इस नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में कुल 27 कड़ेट्स के स्वास्थ्य की जाँच की गई । शिविर के दौरान छात्रों को मासिक धर्म स्वच्छता, आत्म सुरक्षा एवं दैनिक जीवन के बारे में जानकारी दी । इस कार्यक्रम में रोशन लाल, एनसीसी सीटीओ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!