ओम प्रकाश एसएमसी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित
तूफान मेल न्यूज़ , मंडी
मंडी दिनांक 16 फरवरी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पुरानी मंडी स्कूल की एसएमसी को उत्कृष्ठ एसएमसी का अवार्ड मिला जिसमें एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश को 2100 रूपये का चैक भेंट किया गया।

यह पुरस्कार उन्हें मुख्यतिथि पूर्व प्रत्याशी सदर जिला मंडी चम्पा ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। साथ ओम प्रकाश को समृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर स्कूल के कोओर्डिनेटर चारू वैद्य, बीपीओ नीलम कुमारी बी आर सी बलबिन्दर कुमार व सभी सभी स्कूलों से एसएमसी के प्रधान, मेंबर स्कूलों के अध्यापक व अन्य उपस्थित रहे।
—