तुफान मेल न्यूज, बंजार.
बंजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिल्ही के गरुलि गांव में परवाड़ी गांव के लिए बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक सुरेंद्र शौरी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता एवं साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यह सड़क परियोजना परवाड़ी गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से आरंभ की गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी। गत वर्ष ही शिल्ही मुख्य सड़क से गरुली गांव तक सड़क का निर्माण किया है और यह निर्माण विधायक प्राथमिकता के तत्वाधान में लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत किया गया है।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सड़क क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग रही है और अब इसके निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन, कृषि और व्यापारिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा। विधायक शौरी ने कहा कि पूर्व में जयराम सरकार के कार्यकाल में उन्होंने रोपी जाहरा गरुली सड़क को अनुसूचित जाति उप योजना में शामिल किया था और गत वर्ष ही वन अनापत्ति के बाद निर्माण कार्य किया गया है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोपी से परवाड़ी तक बस योग्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत आगामी वित्त वर्ष में सड़क को स्तरोन्नत करने के लिए वे कार्य करेंगे। विधायक महोदय ने ग्रामीण के प्रति अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए कहा कि हर गांव को सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए वे प्रतिबद्ध है। विधायक ने ग्रामीणों को खुशी की सौगात देते हुए जानकारी दी कि नए वित्त वर्ष में उनकी सड़क के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत अनुसूचित जाति उप योजना में रोपी खड्ड पर पुल निर्माण को बजट में शामिल क्या गया है। स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस सड़क से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी
