तूफान मेल न्यूज शिमला।
नेशनल हाईवे-05 पर भारी भूस्खलन होने का समाचार है। जिससे करीब तीन घन्टे मार्ग बंद रहा। यह मांग किन्नौर जिला व अप्पर शिमला को राजधानी से जोड़ता है। नेशनल हाईवे-05 पर ठियोग के देवीमोड़ में सुबह के वक्त भारी भूस्खलन हो गया। इससे मार्ग तीन घंटे से अधिक समय तक सभी तरह के वाहनों के लिए अवरुद्ध रहा। सुबह 9.45 बजे तक हाइवे को बहाल किया जा सका।
लैंडस्लाइड के कारण मौके पर एक होटल को भी हल्का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग व एनएच विंग को सड़क बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सड़क पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाना चुनौतीपूर्ण था। मशीनरी से सड़क पर गिरा सारा मलबा हटाया गया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और तीन घंटे से अधिक समय तक किन्नौर, रामपुर, नारकंडा, मत्याना इत्यादि क्षेत्रों से संपर्क कटा रहा।
नेशनल हाईवे-05 पर भारी भूस्खलन,किन्नौर व शिमला का संपर्क कटा
