Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,केलांग ।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 427 किलोमीटर लंबे मनाली लेह मार्ग पर 29 मई सोमवार से दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही आरंभ हो जाएगी । फिलहाल बारालाचा दर्रे पर लगातार हो रही बर्फबारी व खराब मौसम के कारण ओड इवन व्यवस्था के तहत एक दिन दारचा से लेह की ओर जबकि दूसरे दिन लेह से दारचा की ओर वाहनों की आवाजाही हो रही है ।
जिले में पर्यटन सीजन प्रभावित न हो इसके लिये होटल एसोसिएशन की मांग पर 29 मई से मनाली लेह मार्ग पर दोतरफ़ा वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया जाएगा ।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि होटल एसोसिएशन की मांग पर 29 मई सोमवार से खोलने का निर्णय लिया है लेकिन सूरजताल से भरतपुर तक 8 किलोमीटर में तँग सड़क को देखते हुए पुलिस की तैनाती के साथ वाहनों को आवाजाही होगी ।
उपायुक्त ने बताया कि फोर बाई फोर व चेन लगे वाहन सुबह 6 से 9 बजे के बीच दोनो तरफ सोमवार से जाने की अनुमति रहेगी ।
उपायुक्त लाहौल स्पीति ने
लोगों व पर्यटको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम को देखते शाम के बाद सफर न करने की सलाह दी है । उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी एडवाइजरी की भी अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएं |