एक्सीलेंस अवार्ड विजेता और ताज बड़ा गढ़ रिजॉर्ट एंड सपा के एम डी नकुल खुल्लर समारोह में करेंगे बतोर मुख्यातिथि शिरकत
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
शनिवार 27 मई को ओ एल एस स्कूल कुल्लू के हेरिटेज प्रदर्शनी समारोह का आयोजन किया जाऐगा । इस समारोह में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता और ताज बारागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा के एम डी नकुल खुल्लर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे । यह समारोह ओएलएस स्कूल सभागार, कुल्लू में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रिंसिपल फादर एंटनी सोलोमन, मॉड हेरिटेज क्लब वंदना शर्मा सहित तमाम टीचर्स व स्कूल के स्टूडेंट्स मौजुद रहेंगे। इस कार्यक्रम में विरासत अतीत और वर्तमान के बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी
27मई को ओ एल एस स्कूल कुल्लू में हेरिटेज प्रदर्शनी समारोह का आयोजन
