कहा, विकास के लिए धन नहीं करोड़ों से हो रहा कोठियों का रंग रोवन
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह कैसी सरकार है जो लोकहित के फैसलों पर रोक लगा रही है और सभी विकास कार्य ठप कर दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सिखविंद्र सिंह सुक्खू से पूछा है कि यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है कि सभी विकास कार्य रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से विकास कार्य के लिए एक पैसा भी जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक हम चुप नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि सीपीएस बनाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है और सीपीएस भी लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं। सीपीएस मंत्री का सेक्रेटरी होता है लेकिन यहां तो सीपीएस पायलट लेकर घूम रहे हैं और वाहनों में झंडी तक लगाई जा रही है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि सरकार के पास विकास के लिए धन नहीं जबकि मंत्री व विधायकों की कोठियों के रंग रोवन पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों को विकास के लिए दी जाने बाली क़िस्त भी सरकार ने रोक दी है और सब प्लानों की धन राशि भी रोक दी है जिसके चलते अभी तक एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान बंद करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। जब यह अभियान पूर्ण होगा तब कुल्लू में एक बड़ा आंदोलन होगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी भाग लेंगे