तूफान मेल न्यूज सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में एक एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। एक बेकाबू आल्टो कार चालक द्वारा तीन मासूम बच्चों को रौंदने का मामला सामने आया है। यह बच्चे प्रवासी बताए जा रहे हैं। सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल है और उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। घायल बच्चों में सत्यम (8), अनुपमा (10) और दुर्गा (12) शामिल है। मामले में गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को प्रारंभिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू आल्टो कार तेज रफ्तारी से आई और प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के समय कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था।
बेकाबू कार चालकों ने रौंदे तीन मासूम बच्चे
