खराहल व कशावरी के लोग विरोध में उतरे, बोले- नहीं लगने देंगे रोपवे
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
कुल्लू बिजली महादेव रोपवे के निर्माण की राह मुश्किल होती जा रही है। रविवार को देवता बिजली महादेव के खराहल और कशावरी फाटी के हारियानों का जनरल हाउस हुआ।
इसमें हारियानों की ओर से एक स्वर में कहा गया कि वे बिजली महादेव क्षेत्र में रोपवे हरगिज लगने नहीं देंगे। इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जनरल हाउस में पारित प्रस्ताव की प्रति मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डीसी कुल्लू को भी भेजी जाएगी।
हारियानों ने कहा कि देवता का आदेश सर्वोपरी है, इसका पालन किया जाएगा। अप्रैल में देवता परिक्रमा पर निकले थे। इस दौरान देवता बिजली महादेव ने अपने गूर के माध्यम से हारियानों और कारकूनों को बैठक का निर्णय सुनाया था। इस आदेश पर रविवार को धा कठार नामक जगह में दो फाटी के हारियान एकत्र हुए। इसक बाद हारियानों ने देवता के आदेश पर मंत्रणा शुरू की हारियानों ने कहा कि देवता बिजली महादेव का क्षेत्र का काफी बड़ा है, इससे देवता ने भी गूर के माध्यम से किसी तरह की छेड़खानी नहीं करने के आदेश दिए हैं, जिनका बखूबी पालन किया जाएगा।
देवता ने अप्रैल में गूर के माध्यम से बैठक करने का कहा । इस दौरान खराहल और कशावरी फाटी के लोगों ने अपने विचार रखे और रोपवे का विरोध किया है। निर्णय लिया कि रोपवे लगने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य निर्णय भी हारियानों की ओर से लिए गए हैं। इसमें मंदिर की सीएम को भेजा जाएगा।
और आसपास के क्षेत्र में अस्थायी तौर पर स्थापित दुकानें भी हटाई जाएंगी। रोप-वे को लेकर लगातार कई दिनों से चर्चाओं का दौर है। कई लोग रोपवे के खुलकर विरोध में आ चुके हैं। बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंबाल ने बताया कि दो फाटी के हारियानों का जनरल हाउस हुआ, इसमें हारियानों ने रोपवे का विरोध किया है।