इंडियन नेशनल रैली में हासिल किया प्रथम
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप कुर्क कर्नाटक दक्षिण भारत में 20 व 21मई को हुई । इसमें देशभर से मोटर स्पोर्ट्स के बेहतरीन और अनुभवी ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया। भारवर्ष के हर प्रदेश से पधारे 130 राइडर्स ने अपना जोहर दिखाया । इस रैली के ग्रुप डी में 30 राइडर्ज ने भाग लिया जिसमें हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के जिया गांव से संबंध रखने वाले नितीश भारद्वाज ने प्रथम स्थान हासिल किया । गौर रहे नितीश भारद्वाज इससे पहले भी कई बाइक रैलियों में अपनी काबलियत का लोहा मना चुके हैं। चंबा रैली में यह भाग ले चुके हैं,
हिमालय रैली में यह ऑलओवर विनर रहे है । कर्नाटका में खेली गई नेशनल चैंपियनशिप में इन्होंने अपनी काबलियत का डंका बजाया है । नितीश भारद्वाज की इस कामयाबी का जैसे ही जिया गांव को पता चला तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई । जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार व तमाम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इन्हे बधाई दी ।