तूफान मेल न्यूज केलांग। बारालाचा से रेस्क्यू किए गए 110 लोगों को जहां सुरक्षित निकाला गया है वहीं एक एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई थी और उसे केलांग अस्पताल भेजा गया था जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। एसपी मंयक चौधरी ने बताया कि

पिछले कल रात को DDMA केलांग से सूचना दी कि लेह से आ रहे कुछ वाहन सड़क पर बर्फ जमने के कारण बारालाचा के पास फंस गये हैं जो फंसे हुए बाहने व पर्यटकों को रैस्क्यु करने के लिए O/C 70 RCC ने पुलिस सहायता मांगी है। जिस पर सीजनल चैक पोस्ट से प्रभारी पोस्ट मु0 आ0 जितेन्द्र न0 10 ने अन्य पुलिस मुलाजमानों व BRO की मदद से फंसे हुए वाहनों व पर्यटकों को रैस्क्यू करने के लिए बचाव अभियान चलाया। दौराने बचाव अभियान कुल 110 पर्यटकों को रैस्क्यू किया गया व 19 LMV तथा15 ट्रक को बारालाचा से निकाला गया। दौराने बचाव अभियान 01 व्यक्ति एक तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसे अचेत अवस्था में इलाज हेतू पुलिस के मुलाजमानों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल केलांग भेजा गया, जहां पर उसे चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया । मृत व्यक्ति के शरीर को बाद पोस्टमार्टम अन्तिम संस्कार हेतू उसके रिशतेदारों के सपुर्द कर दिया गया है। बचाव अभियान के दौरान रैस्क्यू किये गये पर्यटकों को उनके वाहनों में सुरक्षित उनके गन्तव्य पर रवाना कर दिया गया l