तूफान मेल न्यूज,मंडी
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पूर्व विधायक जवाहर लाल ठाकुर को कारण बताओ नोटिस निकाल दिया है। अब देखना यह है कि जवाहर ठाकुर अपनी बात पर अड़े रहते हैं या फिर झुक जाते हैं।

यह नोटिस भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जंबाल द्वारा जवाहर को भेज गया है और सात दिन तक जबाव देने को कहा है। नोटिस में जवाहर ठाकुर को साफ संदेश दिया गया है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध उन्होंने जो वक्तव्य दिए हैं वह सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में साफ प्रकाशित हुआ हैं जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है।
यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है, नोटिस में यह भी लिखा है कि अतः इस संबंध में जवाहर ठाकुर पार्टी को लिखित रूप में 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण पत्र लिखेंगे अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौर रहे कि जवाहर ठाकुर ने गत दिनों मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि भाजपा एक प्राइवेट कंपनी की तरह काम कर रही है। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी उन्होंने आरोप लगाए थे