तूफान मेल न्यूज कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों सहित पांच की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसा धर्मशाला के उथड़ाग्रां में पेश आया जब लोग गेहूं की कटाई कर उसे कैंटर में लाद कर ला रहे थे उसी समय उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क से करीब 300 फुट नीचे लढ़क गया।
जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे। मौके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवान भी पहुंच चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे से संबंधित क्षेत्र में शोक की लहर है।