तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दी है। आज से 16 मई तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 16 मई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
मैदानी इलाकों में साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, बर्फबारी होने की सम्भावना है।
कुल्लू शहर में दोपहर बाद अंधड़ शुरू
मौसम विज्ञान केंद्र के यलो अलर्ट के बीच कुल्लू शहर व आसपास 12 बजे के बाद अंधड़ चलना शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं है। लेकिन पीपल जातर मेले में बैठे व्यपारी अंधड़ से परेशान है।
लाहुल-स्पीति प्रशासन ने की एडवाईजरी जारी
लाहुल -स्पीति प्रशासन ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त इनपुट के अनुसार, 13.05.2023 से 16.05.2023 तक मौसम खराब बताया है तथा बारिश और बर्फवारी की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे अनावश्यक यात्रा ना करें तथा, सभी होटल और होम स्टे मालिकों से अनुरोध है कि वे इस संदेश को अपने मेहमानों तक पहुंचाएं और उन्हें सलाह दें कि वे इस अवधि के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
ऊना 39.5, धौलाकुआं 38.1, हमीरपुर 35.9, बिलासपुर 35.6, चंबा 34.6, मंडी 34.4, कांगड़ा 34.2, नाहन 34.1, सुंदरनगर 33.9, भुंतर 32.5, सेऊबाग 30.9, धर्मशाला 30.2, शिमला 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में 16.6, सुंदरनगर 13.1, भुंतर 10.5, कल्पा 6.5, धर्मशाला 18.4, ऊना 16.0, नाहन 17.5, केलांग 2.6, पालमपुर 16.5, सोलन 12.0, कांगड़ा 16.2, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 13.7, चंबा 14.0, डलहौजी 14.3, कुफरी 13.1, कुकुमसेरी 3.5, नारकंडा 10.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 9.8, मशोबरा 14.1, पांवटा साहिब 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा।