तुफान मेल न्यूज, कांग ड़ा.
जसवां के प्रागपुर क्षेत्र में पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने नक्की खड्ड के पास दो युवकों से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान रजत धीमान निवासी गरली और अभिषेक कुमार निवासी प्रागपुर के रूप में हुई है।

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है।