तूफान मेल न्यूज,चंडीगढ़।
हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ आए एक व्यक्ति की बस के टायर के नीचे कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। यह घटना सेक्टर-43 बस स्टैंड पर हुई है। बस से कुचले जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित बस स्टैंड की है। जैसे ही व्यक्ति बस की चपेट में आया तो वहां हड़कंप मच गया। वहीं बस चालक बस के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

आईएसबीटी-43 के गेट के पास शनिवार देर शाम व्यक्ति बस के आगे कूद गया। इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उसे जीएमसीएच-32 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय विजय कुमार निवासी लोयर ढालपुर कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
सेक्टर-36 थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पंजाब रोडवेज और एक निजी कंपनी की बस अड्डे से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान अचानक गेट के नजदीक खड़े अधेड़ उम्र का व्यक्ति बस के नीचे आ गया। शनिवार देर रात को मृतक का भाई सेक्टर-43 पुलिस चौकी में पहुंचा जिसके बाद मृतक विजय कुमार की शिनाख्त हो सकी। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।