तूफान मेल न्यूज, ऊना।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना जिला में गैस रिसाव का मामला सामने आया है। इस घटना में 10 बच्चे वेहोश हो गए हैं।
घटना के बाद से क्षेत्र सहित पूरे हिमाचल में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के बाद स्कूलों में बच्चों की छुट्टी करवा कर उन्हें घर भेज दिया गया है। यह घटना ऊना जिले की सीमा से सटे नया नंगल स्थित एक उद्योग में घटी है जहां गैस का यह रिसाव हुआ है। जिस उद्योग में यह रिसाव हुआ है उसके साथ ही निजी स्कूल भी है जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस की चपेट में आने से 10 बच्चे वेहोश हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों सहित परिजनों और अध्यापकों ने बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी नंगल अस्पताल पहुंचाया।
जिला ऊना प्रशासन द्वारा पंजाब सीमा से सटे गांवों के स्कूलों में आपात स्थिति घोषित करते हुए बच्चों को छुट्टी कराई गई है। उधर गैस रिसाव की जांच हो रही है।
उद्योग में गैस का रिसाव 10 बच्चे वेहोश,मचा हड़कंप
