Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
एसपी कुल्लू ने कार्यभार संभालते ही ड्रग्ज माफिया की तोड़ को बनाई रणनीति
कहा, पर्यटकों को हर डेस्टीनेशन पर मिलेगी सुविधा
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देवभूमि कुल्लू में सिंथेटिक ड्रग्स के प्रवेश के लिए किलेबंदी की जाएगी। मेन सप्लायर से लेकर स्थानीय सप्लायर व यूजर तक पर पैनी नजर रहेगी और सभी सलाखों के पीछे होंगें। इस रणनीति का खुलासा एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कुल्लू में पदभार संभालने के बाद किया। यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रग्स के संवेदनशील स्थानों पर भी तीखी नजर रहेगी और स्मैक,हीरोइन के आदि लोगों को नशा पुनर्वास केंदों में भेजा जाएगा ताकि देवभूमि की आने बाली पीढ़ी इस खतरनाक बीमारी से बच सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चरस,अफीम आदि मादक द्रव्यों पर भी कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों को अधिक आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा जहां पर्यटकों को खूबसूरत माहौल मिल सके और यातायात जाम में न फंसना पड़े।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पर्यटक यहां आएं और यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं। हमारा प्रयत्न रहेगा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए हर संभव कार्य किया जाए। इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है और हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पार्किंग की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल,मनाली,नग्गर,भुंतर,तीर्थन घाटी,कसोल,मणिकर्ण सहित हर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने का भरसक प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी में पर्यटकों का गुम होना चिंता का विषय है। इसलिए पार्वती घाटी में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। ताकि पर्यटक सुरक्षित रह सके। सेफ्टी व सिक्योरिटी पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सरकारी व गैर सरकारी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर किया जाएगा। सेफ्टी आफ बुमेन पर भी बड़े स्तर पर कार्य किया जाएगा और हम महिलाओं को सुरक्षित बातावरण देंगे। उन्होंने कहा कि जिला में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और ला एंड ऑर्डर बनाए रखने में कोई कमी नहीं होगी।