तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
आज दिनांक 03.05.2023 को सदर थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने दीदरी नाला ववेली समीप नेचर पार्क में गश्त के दौरान मुनीष कुमार (38 बर्ष) पुत्र श्री यशवीर निवासी बन्देपुर कलौनी, ड्रेन न0-06 परमहंस स्कूल वाली गली, सोनीपत (हरियाणा) व सुनील शर्मा (40 बर्ष) पुत्र श्री धर्मपाल शर्मा निवासी हाउस न0-103, राजलूगढ़ी डा0 राजलूगढ़ी तह0 गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा) के कब्जा से 41 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।
कुल्लू पुलिस ने 41 ग्राम हेरोईन/चिट्टा सहित किए दो व्यक्ति गिरफ़्तार
