Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में नगर निगम के चुनाव शुरू हो गए हैं और मतगणना 4 मई को होगी। पूरे प्रदेश की निगाहें इन चुनावों पर टिकी हुई हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुए और शाम 4 बजे तक चलेगा। इन चुनावों में मतदाता की पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा 17 अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक, किसान या डाकघर की पासबुक, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, छात्र पहचान पत्र, संपत्ति दस्तावेज, शस्त्र लाइसेंस, परिवहन विभाग द्वारा जारी कंडक्टर लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, पूर्व सैनिक विधवा दस्तावेज, रेलवे, बस पास, विक्लांगता पहचान पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड भी वोटिंग के लिए मान्य होंगें। नगर निगम चुनाव के लिए कुल 34 वार्डों में 149 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 153 मतदान दल नियुक्त किए गए हैं।
नगर निगम शिमला के 34 वार्डों में 93 हजार 920 मतदाता
नगर निगम शिमला के 34 वार्डों में कुल 93 हजार 920 मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें 49 हजार 759 पुरुष और 44 हजार 161 महिलाएं शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव का परिणाम निकला है. प्रदेश में नई सरकार के सत्तासीन हुए केवल चार महीने का ही वक्त बीता है। ऐसे में नगर निगम शिमला चुनाव जहां कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा है। वहीं, बीजेपी के लिए भी अधूरे रहे ‘मिशन रिपीट’ को पूरा करने का एक बड़ा मौका है।