भुट्टी कालोनी में पिपली खाई लागी शी-शी, धर्मेंद्र शर्मा व सूरत ठाकुर ने नचाए दर्शकभुट्टिको में चांद कुल्वी लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Spread the love


तूफान मेल न्यूज भुट्टिको।
ठाकुर वेदराम पुरस्कार समारोह के उपलक्ष्य में चांद कुल्वी लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भुट्टिको का सभागार दर्शकों से खचाखच भरा रहा और भुट्टिको के कलाकारों खूब रंग जमाया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने जहां खूब

रंग जमाते हुए दर्शकों को नचाया,वहीं हौरण नृत्य ने खूब धूम मचाई। कार्यक्रम के मुख्यतिथि रिटायर्ड तहसीलदार हीरा लाल ठाकुर रहे

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने की। उनके साथ कांगड़ा बैंक की डायरेक्टर प्रेम लता ठाकुर भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के स्टार कलाकार लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा ने अपना पारंपरिक गीत हा झुरिये केरू तें की पिपली खाई लागी शी-शी गाकर माहौल को खुशनुमा बनाकर सभी

दर्शकों को नाचने पर विवश किया। इसके अलावा धर्मेंद्र शर्मा ने लोका दे बोलने मेरी बालमा संघे चलना आसा गाकर खूब धमाल मचाई। बांकी पट्टू आलिये बांका तेरा झुलारा गीत ने खूब वाहवाही लूटी। इससे पहले स्टार कलाकार डाक्टर सूरत ठाकुर ने प्रार्थी द्वारा लिखी मनु की मनाली देखी व मिली लोड़ी पानी रे

नाला तेरे सो पर दर्शक खूब नचाए। इसके अलावा डाक्टर सूरत ठाकुर ने मंच पर काफल पकाएऔर काफल पाके बोदिय रई-तोसा रे वौणा हो गीत गाकर दर्शक थिरकने पर मजबूर किए। उन्होंने इंदिरा लाड़िये तेरी छोहरे सहित कई पारंपरिक गीत गाए। वहीं गौरी -गौरी बहियां हरी-हरी चूड़ियां पर डाक्टर महेश शर्मा ने खूब तालियां बटौरी।करतार कौशल के कांगड़ी गीत पल भर व कुल्वी गीत तू एजे घरटे ने भी खूब धमाल मचाई। कलाकार लेखराज ने जट

अमला, खाई के पान बना रसबाला सहित गीतों की झड़ियां लगाई। गौरी -गौरी बहियां हरी-हरी चूड़ियां पर डाक्टर महेश शर्मा ने तालियां बटौरी। भेड़ा तेरियां हो पर जनमेजय गुलेरिया ने दर्शक नचाए और ,जीणा कांगड़े दा पर भी दर्शक खूब थिरके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!