Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
सहकारिता तथा हथकरघा की मशाल को अंर्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रजवलित करने वाली शखस्यित स्व. ठाकुर वेदराम के जन्म दिवस 21 अप्रैल को देश की लब्ध प्रतिष्ठ प्रतिभाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंर्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से भुट्टिको के सभागार में सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी भुट्टिको के अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने दी। उन्होंने कहा भुट्टिको के प्रबंधक मण्डल में लिये गये निर्णय अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए सहकारिता क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दिये गये योगदान के लिए डॉ. गुलाब सिंह आज़ाद पूर्व कुलपति आरसी विश्वविद्यालय झारखण्ड को सहकारिता क्षेत्र का अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार, डा. आरके शर्मा क्षेत्रीय निदेशक आरआईसीएम चण्डीगढ़, चन्द्रदेव सिंह लाम्बडा कृषि सेवा सहकारी सभा होशियारपुर को सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रौफेसर विजय सिंह कटियार राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान अहमदावाद, केवलू राम जौली कुल्लू, नवांग फचुंग टेरी लददाख को बुनकर क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों व योगदान के लिए, आशा शैली नैनीताल उतराखंड को साहित्य क्षेत्र के लिए, अरूण उनियाल को इलैक्ट्रानिक मीडिया क्षेत्र के लिए भवानी नेगी ब्यूरो प्रमुख स्टेटसमैन शिमला को प्रिण्ट मीडिया क्षेत्र के लिए, प्रेम जनमेजय गुलेरिया कांगड़ा को पुरोहित चन्द्र शेखर वेवस लोक साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कार, कृष्ण लाल सहगल सोलन को चॉद कुल्लवी लाल चन्द प्रार्थी पहाड़ी कला संस्कृति राष्ट्रीय पुरस्कार, श्री चंचल कुमार सरोलवी चम्बा को ठाकुर मौलू राम पहाड़ी भाषा साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कार व श्री ओम प्रकाश आड़ सुल्तानपुर कुल्लू को लाईफ टाईम अचीवमैंट राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अर्तराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. तेज प्रताप पूर्व कुलपति जीवी पंत कृषि विश्व विद्यालय, चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय, शेरे काशमीर कृषि विश्वविद्यालय होगें। इसी प्रकार पुरोहित चन्द्रशेखर वेवस की स्मृति में 19 अप्रैल सॉयकाल एक काव्य संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिष्ठित कविगण अपना-2 काव्य पाठ करेंगे और इस काव्य संध्या के लिए आर्थज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल प्रदेश के संस्थापक जयदेव शर्मा विद्रोही मुख्य अतिथि रहेंगे। 21 अप्रैल की सॉयकाल में चॉद कुल्लवी लाल चन्द प्रार्थी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें वतौर मुख्य अतिथि हीरा लाल ठाकुर कार्यकारी सम्पादक भृगूतुंग एंव पूर्व राजस्व अधिकारी होगें। इन सभी विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता ठाकुर सत्य प्रकाश अध्यक्ष भुट्टिको एंव पूर्व वागवानी मंत्री द्वारा की जाएगी।