तूफान मेल न्यूज कुल्लू। प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है और कोरोना से मरने बालों का सिलसिला भी नहीं थमा रहा है। देवभूमि कुल्लू में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई हैं और दूसरी मौत ऊना में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले सामने आए हैं।
ऊना में 100 साल की बजुर्ग की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से कुल्लू में 81 साल की बजुर्ग महिला की भी मौत हुई है। यह दोनों मृतक दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 420 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 317 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा,कांगड़ा में सबसे ज्यादा 151 नए केस
प्रदेश के कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं। यहां पर सबसे ज्यादा 151 कोरोना के नए केस पॉजिटिव आए हैं। मंडी में 89, हमीरपुर में 43, बिलासपुर में 32, चंबा में 13, किन्नौर में 5, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 5, शिमला मेें 16, सिरमौर में 25, सोलन में 12 और ऊना में कोरोना के 10 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकडा पिछले तीन सालों में बढ़ कर तीन लाख 17 हजार 432 के पास पहुंच गया है, जबकि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या तीन लाख 11 हजार 342 के पास पहुंच गई है।
जिला कुल्लू की स्थिति
रिपोर्टिंग दिवस पर ताजा मामले = 19
*पिछले सक्रिय मामलों की संख्या = 46
*उपरोक्त का योग = 65
बिस्तरों की क्षमता -200
- रिपोर्टिंग पर कब्जा
दिन = 2 (0 के साथ O2 + 2 बिना O2 के) *रिपोर्टिंग दिवस पर मृत्यु = 1 लोगों का इलाज जारी है
रिपोर्टिंग दिन = 13