तुफान मेल न्यूज, आनी:- पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने शिक्षक कुन्दन शर्मा का समग्र शिक्षा के अंतर्गत सिंगापुर के छ: दिवसीय अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण से पाठशाला लौटने पर फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

कुन्दन शर्मा को समग्र शिक्षा के अंतर्गत उच्च शिक्षा हिमाचल के 70 शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा समस्त उच्च शैक्षणिक अधिकारियों की उपस्थिति में 13 अप्रैल को शिमला से रवाना किया था ।

कुन्दन शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव कार्यों के लिए विगत वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
इस अवसर पर प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने पाठशाला प्रशासन का स्वागत समारोह के लिए धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया । उन्होंने शिक्षकों के लिए इस अधिगम प्रशिक्षण अवसर को प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार तथा समग्र शिक्षा हिमाचल का विशेष तौर पर धन्यवाद किया ।

उन्होंने अपने सिंगापुर भ्रमण के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि भ्रमण में शिक्षकों ने जहां विश्व प्रसिद्ध सिंगापुर अकादमी में इक्कीसवीं शताब्दी में शिक्षण अधिगम की नवीन विधाओं का ज्ञान प्राप्त किया तो वहीं सिंगापुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों मरीना वे, गार्डन बाई द बे, नाइट सफारी , यूनिवर्सल स्टूडियो आदि का का भ्रमण किया । शिक्षकों ने सिंगापुर के दो सरकारी विद्यालयों एवरग्रीन स्कूल तथा सेंट एंड्रयू स्कूल का भ्रमण भी किया तथा शैक्षणिक अनुभव प्राप्त किए ।
कुन्दन शर्मा ने कहा कि सिंगापुर ने विश्व की आधुनिकतम शैक्षणिक प्रणाली को अपनाया है तथा शिक्षा में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है । वहां एक्सपीरियंशल लर्निंग अर्थात अनुभवात्मक अधिगम को विशेष महत्व दिया जाता है । शिक्षकों के लिए नवीन शैक्षणिक तकनीकों के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होता है ।विद्यालय प्रमुख स्कूल के निर्णय निर्माण में स्वायत्त होता है । प्रत्येक शिक्षक तथा विद्यालय के लिए शैक्षिक मानदंड निर्धारित रहते हैं ।
कुन्दन शर्मा ने कहा कि उनका इस भ्रमण का उद्देश्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य करते हुए अधिक से अधिक अध्यापकों को नवीन शैक्षणिक विधाओं से परिचित कराना तथा कक्षा कक्ष में एजुकेशन फॉर लाइफ तथा अनुभवात्मक अधिगम का विकास करना है ।
इस अवसर पर पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद , प्रवक्ता डोला राम , एस एम सी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित संपूर्ण स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए इसे पाठशाला के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना ।