ऋ शव शर्मा, आनी
आनी के खोबड़ा नाले में मंगलवार को एक युवक की ढांक गिरकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मनीष चौधरी उम्र 32 पुत्र करतार सिंह गांव नालडेरा डाकघर व थाना आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस उपाधिक्षक आनी चन्द्र शेखर कायथ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मनीष चौधरी नामक युवक मंगलवार को अपनी भेड़ बकरियों को जंगल की तरफ चराने के लिए ले जा रहा था, इसी बीच प्रातः करीब ग्यारह बजे ढांक से गुजरते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह पहाडी से लुढ़कते हुए सीधा 40 फुट नीचे गहरे नाले में जा गिरा , जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त मनीष कुमार के छोटे भाई सनी चौधरी पुत्र करतार सिंह ने की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे आनी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका पोस्टमार्टम् करबाने के बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना पर आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।