कहा-कुल्लू अस्पताल में शतप्रतिशत इलाज होगा मुफ्त,बाहर नहीं लेनी पड़ेगी दवाई
कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए बोले सुंदर ठाकुर
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के असंभव को कांग्रेस संभव कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा कहती थी कि यह नहीं हो सकता यह असंभव है वोही अब संभव हुआ है। व्यवस्था परिवर्तन के साथ आज कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है। सभी डाक्टर अस्पताल में मौजूद है। उन्होंने कहा कि ऑफिसर नहीं इरादे बदलने चाहिए और हमने ऑफिसर नहीं इरादे बदले हैं और वोही ऑफिसर आज काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कुल्लू अस्पताल में शतप्रतिशत इलाज मुफ्त होगा। सभी को मुफ्त दवाई अस्पताल के अंदर ही मिलेगी और अस्पताल में मंगलवार को दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी डाक्टर बाहर को दवाई नहीं लिख पाएगा जो डाक्टर बाहर को दबाई लिखेगा वह भी बाहर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूतनाथ पुल पांच महीने बनकर तैयार हो रहा है।
बॉक्स
क्या चला था यह कुल्लू में
उन्होंने कहा कि भुंतर पुल के बारे में भाजपा के समय कहते थे कि यह पुल 9 करोड़ में बनेगा। जबकि हमने पूछा था कि 9 करोड़ में तीन पुल बनेगा। उन्होंने कहा कि आज ऐसा क्या हुआ कि यही पुल दो करोड़ में बन गया है। इसे ही व्यवस्था परिवर्तन कहते हैं।
भुंतर संगम बनेगा सुंदर घाट होगी भव्य आरती
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा है कि भुंतर संगम सुंदर घाट बनेगा। यहां महिला-पुरुष दोनों शाही स्नान कर पाएंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा है कि पुजारी कल्याण संघ के साथ मिलकर यहां भव्य आरती का आयोजन होगा और इसके बाद हर दिन आरती होती रहेगी।
भुंतर एयरपोर्ट में बच्चे कर पाएंगे एयर विंग की ट्रेनिग
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि पहले कुल्लू में एयर विंग का प्रशिक्षण नहीं होता था लेकिन हमने लाडा से 50 लाख की व्यवस्था की है जिससे अब भुंतर एयरपोर्ट में ही यह प्रशिक्षण होगा।
परसों सुवह से ढालपुर में उड़ेंगे मानव परिंदे
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बुधवार को पीज-ढालपुर के बीच मानव परिंदे उड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग से यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे।