तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू मुक्केबाज संघ द्वारा ग्राम पंचायत जगतसुख के सहयोग से चचोहली मेले में जिला स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिला मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 11 व 12 अप्रैल को होगा। इसमें भाग लेने बाले खिलाड़ियों की आयु 2009,2010 व 2011 की होनी चाहिए। खिलाड़ियों का भार 30 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए। जिनका भार 30 किलोग्राम से कम होगा वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें जिला भर के जूनियर खिलाड़ी भाग ले सकते हदन और यहां के विजेताओं का चयन राज्य स्तर के लिए होगा। जो बच्चे इसमें भाग लेना चाहते हैं उन्हें 11 अप्रैल 10 बजे तक मेला कमेटी के पास अपना पंजीकरण करना होगा।
चचोहली मेले में होगी जिला स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता
