तूफान मेल न्यूज।
भाजपा का आज 44वां स्थापना दिवस है व हनुमान जयंती एक साथ आने से भाजपा को बल मिला है और पीएम मोदी को इस शुभ अवसर व हनुमान जी के गुणों को पार्टी में समिलित कर भुनाने का अवसर प्रदान हुआ। मोदी ने अपने संबोधन में भाजपा को हनुमान की तरह मिली सुप्त शक्तियों से जोड़ा है। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर
कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘आज तक जिन महान लोगों ने पार्टी को संवारा है, समृद्ध और सशक्त किया है, उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को मैं प्रणाम करता हूं। 43 साल पहले 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘आज भगवान हनुमानजी की जयंती का शुभ अवसर है। हनुमानजी का जीवन, आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा दे रहा हैं।
उन्होंने कि कहा, हनुमानजी के पास असीम शक्ति है, उस शक्ति का इस्तेमाल वे तब कर पाते हैं,जब स्वयं पर से उनका संदेह खत्म होता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। भारत अब बजरंगबली की तरह अपने भीतर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है। हनुमानजी के ऐसे ही गुणों से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी प्रेरणा पाते हैं।
हनुमानजी सब कुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं,लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। यही भाजपा की प्रेरणा है। एक और प्रेरणा है जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए। जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कानून-व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है मां भारती को मुक्त कराने के लिए। लिहाजा मोदी ने भाजपा को हनुमान के केसरिया रंग में भिगो दिया।