तूफान मेल न्यूज़ ,मंडी
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पंडोह के पास अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण सैंकड़ों वाहन वहां पर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मार्ग खुलने में समय लग सकता है इसलिए मंडी की तरफ जाने बाले व मंडी से मनाली की तरफ आने बाले आ तो यात्रा टाल दें या फिर वाया कटौला होकर आवाजाही करें।

पुलिस कण्ट्रोल रूम मंडी से प्राप्त सूचना के अनुसार 7 मील (पंडोह) के समीप NH-21 मंडी कुल्लू सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। कुल्लू मंडी मार्ग कटोला होते हुए वाहनो की आवाजाही के लिए खुला है। आगे की कारवाई गतिमान है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू ने भी इसकी पुष्टि की है।