तूफान मेल न्यूज ,आनी।
बहुआयामी दिव्यांगता शिविर आनी में डीसी आशुतोष गर्ग ने आनी ब्लॉक की 37 पंचायतों के 40 दिव्यांगों को हैल्थ किट बांटी। इस अवसर पर आशुतोष गर्ग ने कहा कि इसका उद्देश्य जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगजनों की विकलांगता का आकलन करना है ताकि

उन्हें सहायता व आवश्यक उपकरण वितरित करने के साथ साथ इनके पुनर्वास की आवशयकताओं का पता लगाया जा सके।
