तूफान मेल न्यूज़ , आनी
आनी उपमंडल के शवाड़ में सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति का यह शव सड़क किनारे मिला है। स्थानीय लोगों व वाहन चालको ने शव को देखा तो इसकी जानकारी आनी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम करने के लिए आनी स्तिथ सीएचसी के शव गृह में पहुंचा दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा डीएसपी आनी रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान 53 वर्षीय हुकम चंद पुत्र लामीशा डाकघर शवाड़, तहसील आनी, ज़िला क़ुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।