सेना के सम्मान में बंजार भी निकली तिरंगा यात्रा, जयराम ठाकुर ने किया सेना को नमन
तूफान मेल न्यूज ,बंजार : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में शुक्रवार को बंजार में भी भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और भारतीय सेना जिंदाबाद का जयघोष किया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से गदगद है और भारतीय सेना के साथ खड़ा है।

पाकिस्तान को पहलगाम की घटना के बाद भारत ने बता दिया है कि सिंदूर उजाड़ने की किम्मत क्या होती है। हमारी सेना ने उनके सैन्य ठिकाने जिस तरह से तबाह किये उससे आतंकियों को पनाह देने वाले इस देश में खलबली मची हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि अगर फिर सीमापार से एक भी गोली चली तो उसका जबाब ब्रह्मोस से दिया जाएगा। ये वो भारत नहीं है जो वर्षों जबाबी कारवाई के लिए लगाता था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रोपोगेंडा फैलाने के में माहिर है इसलिये भारत सरकार ने भी अपने सभी दलों के सांसद दुनिया के अलग अलग राष्ट्रों में भेजे हैं

ताकि उसके झूठ को बेनकाब किया जा सके और दुनिया को हम बताएंगे कि कैसे नौ आतंकी कैम्प हमने तबाह किये और 100 से अधिक खूंखार आतंकी मार गिराए।

हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान कभी ये नहीं बताता कि उनके यहां आतंकी मारे गए जबकि वो आम नागरिकों को युद्ध में आगे करता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान को हर हमले का माकूल जबाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब अगर उन्होंने हिमाकत की तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से ही गायब हो जाएगा। इस मौके स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी और जिला अध्यक्ष अमित सूद भी उपस्थित रहे।