*उमाशंकर दीक्षित दलाश (कुल्लू )। लुहरी के समीपवर्ती क्षेत्र का तीर्थ स्थल अष्टभुजा वाली कुसुम्बा भवानी के खेगसू मंदिर का स्वरूप अब नया दिखेगा। मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य जल्द आरम्भ हो जायेगा। मंदिर के उथान व जीर्णोद्धार के लिए महामाई के असंख्य भक्त खुल कर दान देने आगे आ रहे हैं।

मंदिर के प्रधान मोहर सिंह चौहान, कारदार विद्या चंद तथा माता के परमभक्त अमर नयन शर्मा ने बताया कि खेगसू में प्राचीन मंदिर का कायाकल्प होगा। मंदिर भवन का निर्माण काठकुणी शैली में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर ट्रस्ट गंभीर नहीं है परिणामस्वरुप महामाई के असंख्य भक्त तथा श्रद्धालु खुलकर दान देने आगे आ रहे है और उनकी भक्ति भाव को देखते हुए वे मंदिर निर्माण का अपना संकल्प पूरा कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की दानभक्ति से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुसुम्बा भवानी मंदिर का नया स्वरुप जल्द ही दिखेगा अर्थात श्रद्धालु जन दुर्गा भवानी के मंदिर को नव्य और भव्य रूप में देखेंगे। महामाई के इस पुनीत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में प्रधान मोहर सिंह चौहान तथा अमर नयन शर्मा ने बताया कि लोग श्रद्धा भाव से दान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालु पत्थर के टिप्पर, तो कुछ लोग लकड़ी तथा नकद राशि दे रहे हैं। जो लोग नकद राशि दान में भेजना चाहते हैं वे गूगल पे मंदिर प्रधान के नंबर 8580563207 पर करे तथा वे अपना फोटो व विवरण 9418100038 पर भेज सकते हैं।