तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में हिंदी फिल्म “राहु केतु” की शूटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बाला जी प्रोडक्शन के तले बन रही इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को रथ मैदान में फिल्माया जाएगा।रथ मैदान को सजाया गयारामलीला मंच और झूले लगाए गए हैं।

कुल्लू के लोकल आर्टिस्टों को भी इस फिल्म में शामिल किया जाएगा। प्रमुख अभिनेता- चंकी पांडे- पुलकित सम्राट- वरुण शर्मा फिल्म में शामिल हैं 22 और 23 मई की शाम को फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

कुल्लू की पारंपरिक शाल और व्यंजनों की दुकानें सजाई जाएंगी। यह पहली बार है जब कुल्लू रथ मैदान में बाला जी प्रोडक्शन के तले फिल्म की शूटिंग की जा रही है। यह कुल्लू के पर्यटन के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।