तूफान मेल न्यूज,औट। मंडी जिला के थलौट में पुल के पास एक कटा पैर मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों ने जैसे ही थलौट पुल के समीप एक कटा पैर देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी पैर को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर रही है।थलौट पुल के पास जैसे ही स्थानीय लोगों ने एक कटे पैर को देखा तो यह खबर तेजी से फैल गई।

कटा पैर मिलने से क्षेत्र के लोग चिंतित हो गए हैं उक्त पैर थलौट पुल के पास कैसे पहुंचा। पैर को देखने से ऐसा लगता है कि इसे जानवरों ने बुरी तरह नोचा है।

पैर के ऊपर घुटने तक के हिस्से में सिर्फ हड्डी ही बची है। इस संबंध में पुलिस ने पैर को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।