तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज कुल्लू द्वारा विवा केयर हॉस्पिटल के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से संस्थान के प्रमुख प्रबंधक निर्देशिक श्री सुखदेव मसीह एवं एसोसिएट डायरेक्ट कुमारी ज्योति मार्या मसीह द्वारा किया गया। यह शिविर कुल्लू के प्रमुख स्थल प्रदर्शनी ग्राउंड, ढालपुर, कुल्लू में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना तथा स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था। शिविर में नेत्र जांच, दंत चिकित्सा परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और फिजियोथैरेपी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर इन सेवाओं का लाभ उठाया।

इस अवसर पर निम्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं प्रदान कीं:
डॉ. कमल कपूर (MBBS, DOMS) – वरिष्ठ नेत्र सर्जन
डॉ. भाव्या पंडित (BDS) – दंत चिकित्सक
डॉ. सुमित (MBBS) – सामान्य चिकित्सक
अभिषेक सिंह – फिजियोथैरेपिस्ट
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज के अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने स्वास्थ्य मूल्यांकन के साथ-साथ विविध शैक्षणिक एवं रचनात्मक स्टॉल्स का संचालन किया:

फूड स्टॉल (Healthy Food Stall): जिसमें हेल्दी फूड आइटम्स जैसे अंकुरित अनाज, ताजे फल, लो-कैलोरी स्नैक्स व पोषण युक्त पेय प्रस्तुत किए गए। साथ ही, संतुलित आहार और पोषण पर मार्गदर्शन दिया गया।
रिक्रिएशनल स्टॉल: जिसमें योग, ध्यान और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
गेम स्टॉल: बच्चों और युवाओं के लिए स्वास्थ्य-आधारित ज्ञानवर्धक खेल रखे गए।
फिजियोथैरेपी स्टॉल: जिसमें व्यायाम, शरीर की सही मुद्रा और मांसपेशियों की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान शैक्षणिक सत्र (Educational Sessions) भी आयोजित किए गए, जिनमें स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन, और रोगों की रोकथाम जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

शिविर के समापन पर क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह ने सभी विद्यार्थियों को उनके सेवा भाव और सक्रिय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, Viva Care Hospital को उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल विद्यार्थियों को व्यवहारिक अनुभव देते हैं, बल्कि समाज के लिए एक सशक्त सेवा भी हैं।

यह स्वास्थ्य शिविर समाज सेवा की दिशा में एक सफल प्रयास रहा, जो लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदान कर सका।