ऋष व शर्मा, आनी:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शाईनिंग स्टार पब्लिक स्कूल जगातखाना के 10 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। स्कूल प्रबंधिका मिस मधु नेगी ने बताया कि विद्यालय के लिए यह अत्यन्त ही गर्व का विषय है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के दस छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

जिसमें विद्यालय की छात्रा नैंसी ने सात सौ में से 657 अंक, रीतिका ने 651 अंक, प्राची ने 636 अंक, हर्षित ने 630 अंक, पीयूष ने 624 अंक,तनुज ने 622 अंक, मनीष ने 619 अंक, सौरव ने 603 अंक, आशीष ने 601 अंक तथा किंजल ने 599 अंक हासिल कर, टॉप किया है।

स्कूल प्रबंधिका मिस मधु नेगी ने बताया कि स्कूल के छात्र रोनित नागटा ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह न केवल छात्र की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रतिफल है।

विद्यालय परिवार की ओर से हम उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मधु नेगी ने बताया कि आज से पहले भी इस विद्यालय के लगभग 40 विद्यार्थियों ने नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो स्कूल के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की बात हैl हर वर्ष इस विद्यालय से नवोदय के लिए छात्रों का चयन होता है । इन उपलब्धियों से छात्र, अभिभावक और अध्यापक बहुत हर्षतोत्साहित दिखाई देते हैं।