तुफान मेल न्यूज, कुल्लू, उपायुक्त तोरुल एस राविश ने गृह रक्षक एवं पुलिस के 26 जवानों को हिमपात एवं हिमस्खलन में राहत कार्यों के लिये सफलतापूर्वक पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हिमपात एवं हिमस्खलन में राहत एवं बचाव कार्यों के लिये 24 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक विशेष प्रशिक्षण अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलायड स्पोर्ट्स मनाली में आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण का उद्देश्य जवानों को हिमाच्छादित एवं दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। जिससे आपदा की स्थिति में वे प्रभावी ढंग से राहत एवं बचाव कार्यों में अपनी भूमिका निभा सकें।

उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम सुरक्षा बलों की कार्यकुशलता एवं आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करते हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिये सुरक्षा बलों की दक्षता में वृद्धि होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की इस प्रशिक्षण का लाभ जनहित के कार्य मे होगा और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।