तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू के जिया गांव की फेटावन बस्ती में दीनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़ कर चोर लाखों के गहने उड़ा ले गए। चोरों ने घटना को अंजाम उस समय दिया जब घर के सभी लोग काम पर चले गए थे।

चोरी की घटना*
फेटावन निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसके माता-पिता सुबह 8 बजे घर से अपने अपने काम को निकल गए। दिन को घर में कोई नहीं रहता। शाम को लगभग 8:30 बजे वे घर पहुंचे तो घर के कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी भी खुली हुई थी, जिसका लॉकर टूटा था और उसमें रखे मंगलसूत्र, टीका और चांदी की पायल व 6 हजार रुपए गायब थे। गहनों और नगदी सहित 80 हजार की चोरी हुई।
*अन्य घरों में भी चोरी*
पड़ोस के विजय कुमार और मीना देवी के घर में भी चोर हाथ साफ कर गए। विजय कुमार के घर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 20 हजार रुपए नगद व सोने के आभूषण चोरी किए। जबकि मीना देवी के घर से चोर सोने की नथ, टीका, तीली व चांदी की पायलें चुरा कर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 90 हजार रुपए है।
*पुलिस जांच*
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भुंतर पुलिस ने जिया गांव पहुंच कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। भुंतर थाना के प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के इस मामले की जांच कर रही है। चोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।